UP में सुसाइड नोट दिखा कर बैंक लूट, मैनेजर से बोला शख्स 40 लाख दे दो, वरना मर जाऊंगा या मार दूंगा
- युवक बिल्कुल किसी सामान्य ग्राहक की तरह सीधे बैंक मैंनेजर के कमरे में पहुंच गया। उसके हाथ में सुसाइड नोट था। युवक ने ये मैनेजर को दिखाया और खुद पर साढ़े 38 लाख रुपए का लोन बताते हुए 40 लाख रुपए देने की मांग करने लगा। युवक ने कहा कि रुपए नहीं मिले तो या वह उन्हें मार देगा या खुद मर जाएगा।
Bank robbery with suicide note: यूपी के शामली में सुसाइड नोट दिखाकर बैंक लूट हुई है। फिल्मी स्टाइल में हुई इस वारदात में मुंह पर गमछा और सिर पर अंगोछा लपेटे एक युवक बिल्कुल किसी सामान्य ग्राहक की तरह सीधे बैंक मैंनेजर के कमरे में पहुंच गया। उसके हाथ में एक सुसाइड नोट था। युवक ने मैनेजर को दोनों दिखाया और खुद पर साढ़े 38 लाख रुपए लोन बताते हुए 40 लाख रुपए देने की मांग करने लगा। युवक ने अचानक दोनों हाथों में तमंचे निकाल लिए और कहा कि उसे रुपए नहीं मिले तो या तो वह मार देगा या खुद मर जाएगा। इसके बाद मैनेजर ने कैशियर से 40 लाख रुपए कैश मंगवाए और उसे दे दिए। इसी बीच बैंक के सुरक्षाकर्मी ने यह देखा तो उस पर राइफल तान दी थी, लेकिन मैनेजर ने गोली चलाने से मना कर दिया। लूट करने वाला शख्स बैंक मैनेजर और कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर बैंक के बाहर गेट तक आया। बैंक के बाहर निकलते ही वह रकम से भरा बैग बाइक पर लेकर फरार हो गया।
शहर के अति व्यस्त धीमानपुरा रोड स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। वारदात के बाद जंगल में आग की तरह शहर में सूचना फैली कि बैंक में घुसकर एक बदमाश ने मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर 40 लाख रुपये लूट लिए। घटना से पहले बदमाश ने होम लोन नहीं चुका पाने और मकान की नीलामी होने की बात कहते हुए खुद को या बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। बाद में बदमाश तमंचा दिखाते बैग में 40 लाख की रकम रखकर आराम से बाइक से फरार हो गया। थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल बैंक में पहुंच गया। खुद एसपी शामली भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि पुलिस मामले को कुछ संदिग्ध भी मान रही है।
बैंक में कैसे क्या हुआ?
दोपहर करीब पौने तीन बजे शहर के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में एक युवक मुंह पर सफेद रंग का मास्क और सिर पर अंगोछा लपेटे अंदर आया। बैंक मैनेजर नमन जैन के केबिन में पहुंच गया। मैनेजर नमन जैन ने बताया कि जब उसके आने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसने मकान पर 38 लाख रुपये का लोन लिया है। वह उसे चुका नहीं सका है, जिस कारण मकान नीलामी होने वाला है। इसलिए उसे 40 लाख रुपये की आवश्यकता है। नहीं तो मकान नीलाम हो जाएगा और वह आत्महत्या कर लेगा। उसने बैंक मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाया। इसके बाद अचानक उसने दोनों हाथों में तमंचे निकाल लिए और धमकी दी कि 40 लाख रुपये दे दो, वरना मैं आत्महत्या कर लूंगा या तुम्हें मार दूंगा। बैंक मैनेजर ने कैशियर रोहित कुमार से 40 लाख कैश मंगवाए और उसे दे दिए। लूट की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम भी बैंक पहुंचे तथा बैंक मैनेजर नमन जैन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले की संदिग्धता को लेकर भी जांच कर रही है।
एसपी बोले
शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि बैंक में 40 लाख रुपये की लूट मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। आरोपी के आधे घंटे पर बैंक मैनेजर के केबिन में बैठने की बात बताई जा रही है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। मामले की संदिग्धता को लेकर भी जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।