एसपी कार्यालय में भिड़े किन्नर गुट, हंगामा
Banda News - बांदा। संवाददाता युवकों को जबरन किन्नर बनाने की शिकायत ने तूल पकड़ लिया है।
बांदा। संवाददाता युवकों को जबरन किन्नर बनाने की शिकायत ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को एसपी कार्यालय में किन्नरों के दो गुट भिड़ गए। गालीगलौज और जमकर हंगामा किया। पुलिस कर्मी मूकदशर्क बने रहे। काफी देर बाद दोनों गुटों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। एएसपी ने ने अतर्रा कोतवाली पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने और गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
मंगलवार को जदयू सेवादल की जासमीन ने एएसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि बच्चों को अगवाकर किन्नर बनानेवाला गैंग अतर्रा में सक्रिय है। बहुत से बच्चों को बंधक बनाकर कानपुर ले जाकर उन्हें किन्नर बनाया जा चुका है। साथ ही बच्चों को एक कमरे में बंधक बनाए और उनकी पिटाई करते हुए वीडियो भी सौंपा था। मामला सुर्खियों में आया तो बुधवार को किन्नरों का दूसरा गुट भी एसपी कार्यालय पहुंच गया। वहीं, जदयू नेत्री के साथ एक गुट पहले से मौजूद था। बातचीत के दौरान दोनों गुट में गालीगलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान एसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी दूर हट गए और मूकदर्शक बने सबकुछ देखते रहे। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। किसी तरह दोनों गुट को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
हंगामे का वीडियो वायरल
एसपी कार्यालय में हंगामे का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एएसपी शिवराज का कहना है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर किन्नरों के गुटों ने हंगामा किया है। मामले की जांच के लिए शहर कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए गए है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।