पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दी
Banda News - बांदा। संवाददाता तिंदवारी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में पत्नी से विवाद पर नाराज युवक...
बांदा। संवाददाता
तिंदवारी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में पत्नी से विवाद पर नाराज युवक ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि नशे में पत्नी से झगड़ा हुआ था। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रेम नगर निवासी रतन कुशवाहा (38) शनिवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उत्पात मचाने लगा। इस पत्नी ने मना किया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नाराज होकर रतन कुशवाहा कमरे के अंदर घुस गया। सुबह होने पर जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने दरवाजे की कुड़ी खटखटाई। लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों से पूछतांछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। घरवालों का कहना है कि शराब के नशे में पत्नी से विवाद हो गया था। थानाध्यक्ष प्रदीप यादव का कहना है कि युवक शराब के नशे का आदी था। पत्नी से विवाद होने के बाद उसने खुदकुशी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।