खेत से लौटे युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी
Banda News - बांदा। संवाददाता फसल कटवाने के बाद घर आए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी

बांदा। संवाददाता फसल कटवाने के बाद घर आए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छतरपुर के कितपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सत्तीदीन गुरुवार को खेत में खड़ी फसल कटवाने और थ्रेसिंग करवाने के बाद शाम को घर पहुंचा। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई विक्रम ने बताया कि वह दिल्ली में काम करता था। एक पखवारा पहले गांव आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।