बांदा में मुख्यमंत्री के सलाहकार गंदगी देख भड़के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बबेरू कस्बा में गंदगी और चोक नालियों को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पंचायत के ईओ को बुलाकर स्थिति सुधारने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया।...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बबेरू कस्बा में नालियां चोक और जगह-जगह गंदगी का अंबार देख भड़क गए। ईओ बुलाकर खुद गंदगी का अंबार दिखाया। अल्टीमेटम दिया कि अगर 10 दिन में स्थिति नहीं बदली तो कार्रवाई के लिए तैयार रहना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी रविवार को जनपद चित्रकूट दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन के बाद लखनऊ लौट रहे थे। बबेरू कस्बा पहुंचते ही सड़क किनारे नालियां चोक और गंदगी का अंबार देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। नगर पंचायत के ईओ बृजकिशोर सिंह को मुख्य चौराहा पर बुलाया। ईओ को खुद ले जाकर बजबजाती नालियां और जगह-जगह पड़ी गंदगी दिखाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बबेरू नगर पंचायत की यह दुर्दशा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच और स्वच्छता को चुनौती बबेरू नगर पंचायत से मिल रही है। कहा कि यदि 10 दिन के अंदर कस्बे की हालत नहीं बदली। स्वच्छ और सुंदर कस्बा नहीं दिखा तो कार्रवाई के लिए तैयार रहना। इस दौरान बड़े बाबू दिनेश सिंह, मुकेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।