Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाWhen the police sent him to jail after putting a fake gun

पुलिस ने फर्जी तमंचा लगाकर जेल भेजा तो भाग गया

जेल से फरार बंदी को पुलिस ने मंगलवार को उस समय पकड़ लिया जब वह कर्वी की अदालत में सरेंडर की कोशिश कर रहा था। उसका आरोप है कि कमासिन पुलिस ने जबरन तमंचा लगाकर जेल भेज दिया जबकि उसने अपराध करना छह साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 29 July 2020 10:14 PM
share Share

जेल से फरार बंदी को पुलिस ने मंगलवार को उस समय पकड़ लिया जब वह कर्वी की अदालत में सरेंडर की कोशिश कर रहा था। उसका आरोप है कि कमासिन पुलिस ने जबरन तमंचा लगाकर जेल भेज दिया जबकि उसने अपराध करना छह साल पहले ही छोड़ दिया था। शहर कोतवाल ने बताया कि उन्हें तो शाम को पता चला कि वह बंदी पकड़ा गया है।

जेल से फरार बच्छराज की माने तो उसे 14 जुलाई को कमासिन पुलिस ने तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजा। जबकि वह गांव में परिवार के साथ रहकर शांतिपूर्वक गुजर बसर कर रहा था। आरोप लगाया कि गुडवर्क करने की चाहत में पुलिस ने उसे झूठा फंसाया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा ,वह घर में था। पुलिस के बुलाने पर वह गया पर उसे तमंचा लगाकर जेल भेज दिया गया। वह जेल नहीं जाना चाहता था इसलिए वह बीते गुरुवार को जेल में काम पर ले जाते समय मौका पाकर नाले के सहारे भाग निकला। उस दिन वह सीधे केन नदी की ओर गया और वहां से एक वाहन में सवार होकर कमासिन गया। इसके बाद चित्रकूट में ससुराल पहुंच गया। मंगलवार को वह वहां की अदालत में पेश होना चाहता था लेकिन तब तक पुलिस ने पकड़ लिया। कमासिन एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को वह गांव ममसीखुर्द के पास पुलिया के समीप तमंचा सहित पकड़ा गया था। उसके आरोप पूरी तरह गलत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें