वाहनों से ढोए गए मतदाता
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद चुनाव में मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी में
शहीद अकलू तुरहा मंच की ओर से शनिवार को अघोरिया बाजार मज्जू साह लेन में राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयोजक सुबोध कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान 14 अगस्त 1942 को मधुबनी में अकलू तुरहा जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान वे ब्रिटिश हुकूमत की गोली का शिकार हो गए। मधुबनी में उनके नाम पर शहीद स्मारक है। शहीद द्वार बनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन मंत्री सुरेश शर्मा करेंगे। आगामी 14 अगस्त को अकलू तुरहा का 78वां शहादत दिवस मनाया जाएगा। मौके पर विजय कुमार, राज कुमार, कमलेश कुमार, रत्नेश कुमार, अजय कुमार, अविनाश कुमार, प्रकाश कुमार, सुमित कुमार, दीनानाथ कुमार, विक्की कुमार, रमण कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।