Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsViolence Against Dalits Houses Demolished in Naraini FIR Filed

रात के अंधेरे में जेसीबी से गिराए दलितों के घर

Banda News - -कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुरवा अंश मुंगौरा का मामला रात के अंधेरे में जेसीबी से गिराए दलितों के घररात के अंधेरे में जेसीबी से गिराए दलितों के घररात के

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 12 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
रात के अंधेरे में जेसीबी से गिराए दलितों के घर

नरैनी, संवाददाता। रात के अंधेरे में कुछ लोगों जेसीबी लेकर पहुंचे। दलितों के घर गिराने लगे। लोगों ने विरोध किया तो जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की गई। महिलाएं बचाने दौड़ीं तो वे भी कोप का भाजन बनीं। पीड़ित की तहरीर पर नरैनी कोतवाली में आठ नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुरवा अंश मुंगौरा गांव निवासी राकेश के मुताबिक, पिता देवीदीन ने गांव में घर बनवाया है। पड़ोस में सुखलाल पुत्र कुशलिया, जगप्रसाद पुत्र फक्कड़ , रामकृपाल पुत्र सौखीलाल, बच्चा पुत्र गोरेलाल, नत्थू पुत्र गोरेलाल, राम नारायण पुत्र लल्लू, राजा पुत्र तुलसीदास, शिवासरन पुत्र तुलसीदास, देवनारायण पुत्र मइयादीन, रामबहोरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद आदि के भी घर बने हुए हैं।

शनिवार देर रात कुछ लोगों जेसीबी लेकर पहुंचे। घर गिराने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। घर की औरतें बीचबचाव के लिए दौड़ीं तो उनसे भी मारपीट और गालीगलौज की गई। डायल-112 की सूचना पर पुलिस पहुंची, तब जान बच सकी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुंगौरा निवासी जीतू यादव, चेताराम, राजा, खुटी, शैलेंद्र, चुनकु, गुड्डू, चुनकू का मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें