Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsVaccine will be under strict security system

कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में रहेगी वैक्सीन

Banda News - बांदा। वरिष्ठ संवाददाता डीएम आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 14 Jan 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

डीएम आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में इसके निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था में रहेगी।

वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन और रखरखाव को लेकर कलेक्ट्रेट में देर शाम शाम डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सीएमओ, एएसपी सहित टास्क फोर्स के सदस्य शामिल रहे। सभी सदस्यों को डीएम ने वैक्सीनेशन को लेकर जिम्मेदारी बांटी। कहा कि वैक्सीन के रखरखाव को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस महकमे की है। सुरक्षा के लिहाजा से मंडलीय स्टोर सेंटर में सशस्त्र बल तैनात किया जाएगा। उधर, गुरुवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। गूलरनाका, जिला अस्पताल, मकनपुर और बिज्जीपुरवा से संक्रमण के केस सामने आए। वहीं, एक दिन पहले 27 पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसमें 11 सिर्फ नरैनी थाने का स्टाफ था। इससे पहले थाना प्रभारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें