आईजीआरएस निस्तारण में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र प्रथम
Banda News - बांदा। संवाददाता चित्रकूट धाम परिक्षेत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित जनसुनवाई (आईजीआरएस) पोर्टल
बांदा। संवाददाता चित्रकूट धाम परिक्षेत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित जनसुनवाई (आईजीआरएस) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को डीआईजी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में गम्भीरता से लिया गया। सभी शिकायतों को त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए सम्बन्धित जनपदों को ऑनलाइन प्रेषित किया गया। बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डीआईजी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त कम्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी धरमवीर सिंह, आरक्षी शीतल श्रीवास्तव और सहदेव की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।