Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाUP Board Exam Preparations Intensify with 45 289 Registered Candidates

बांदा में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 45289 पंजीकृत परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी तेज हो गई है। कुल 45289 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 23399 हाईस्कूल और 21890 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची 23...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 18 Nov 2024 09:24 PM
share Share

माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी तेज कर दी गई है।परीक्षा के लिए 45289 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी हैं।परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची के लिए बैठक की तैयारी चल रही है।केन्द्रों की फाइनल सूची आने के बाद परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कराया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से चल रही है।अनंतिम सूची के बाद फाइनल सूची आने का इंतजार है। इसके लिए जिलाधिकारी के स्तर से बैठक की तैयारी चल रही है। बैठक में नए सिरे से परीक्षा केन्द्र फाइनल होने के बाद बोर्ड को सूची भेजने की तैयारी है। डीआईओएस आफिस के सहायक परीक्षा प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के स्तर पर बैठक होनी है। उसके बाद सूची फाइनल होगी फिर बोर्ड को भेजी जाएगी। बोर्ड से फाइनल सूची आएगी। दावा है कि अनंतिम सूची में आपत्तियां मांगी गई थीं। निर्धारित तिथि के आखिरी दिन रात 12 बजे तक 41 लोगों ने आपत्तियां जताई थीं। जिसमें ज्यादातर अधिक दूरी की थीं।

बोर्ड परीक्षा में 45289 पंजीकृत परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 45289 पंजीकृत परीक्षार्थी हैं। इसमें से हाईस्कूल में 23399 छात्र छात्राएं और इंटरमीडिएट में 21890 छात्र छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा को लेकर केन्द्रों में तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे।

23 नवंबर तक फाइनल सूची की संभावना

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अनंतिम सूची के बाद अब डीआईओएस आफिस को भी केन्द्रों की फाइनल सूची आने का इंतजार है। सह परीक्षा प्रभारी की माने तो जिला स्तर पर आपत्तियों पर विचार विमर्श के बाद केन्द्रों की सूची फाइनल होगी। दावा है कि परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची बोर्ड से 23 नवंबर तक आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें