Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाUnscrupulous thieves cracked four locks in the city

शहर में बेखौफ चोरों ने चटकाए चार ताले

बांदा, वरिष्ठ संवाददाता बेखौफ चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र में चार घरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 22 May 2021 06:02 PM
share Share

बांदा, वरिष्ठ संवाददाता

बेखौफ चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र में चार घरों के ताले चटकाएं। पहली और दूसरी वारदात आजादनगर में मकान मालिक और किराएदार के घर की है। जरैली कोठी में तीसरी और चौथी वारदात हुई है। यहां भी मकान मालिक और किराएदार के घर से माल समेट ले गए।

आजादनगर निवासी दिनेश कुमार अपनी पत्नी के साथ कालिंजर निवासी बहन के घर एक माह से हैं। मकान में रहने वाला किराएदार मंजुल मयंक परिवार के साथ 20 मई को फतेहपुर के बहुआ स्थित अपनी ससुराल गया था। इससे पूरा मकान सूना पड़ा था। शनिवार सुबह मंजुल मयंक परिवार समेत लौटा तो मेनगेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया कि चोर घर से नकदी सहित करीब पांच लाख के जेवरात ले गए हैं। वहीं, मकान मालिक के कमरे और परचून की दुकान तोड़कर करीब एक लाख का माल पार कर ले गए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।

बहन की शादी से लौटने पर हुई जानकारी:जरैली कोठी निवासी सुनील कुमार खाद की दुकान है। माहभर पहले रिश्ते की बहन की शादी में हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर गए थे। मकान में किराएदार नरेश सोनी था। बहन की तबीयत खराब होने पर वह भी 12 मई को परिवार के साथ चहतारा गांव चला गया। घर सूना पाकर चोर उनके और किराएदार के घर से सामान समेट ले गए। बताया कि नकदी और जेवरात समेत करीब पांच लाख का माल पार किया है। शनिवार को हमीरपुर से लौटने पर वारदात की जानकारी हुई। सुनील के पिता कल्लू ने मामले तहरीर शहर कोतवाली में दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें