बबेरू में छात्रा के हत्यारोपित दो नाबालिग गिरफ्तार
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद बबेरू में कक्षा पांच की छात्रा की दरिंदगी के बाद...
बांदा। हिन्दुस्तान संवाद
बबेरू में कक्षा पांच की छात्रा की दरिंदगी के बाद हत्या में दो नाबालिग आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
ब्लॉक क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूर की नौ वर्षीय बेटी कक्षा पांच की छात्रा थी। रविवार तीन बजे घर से करीब दो सौ मीटर दूर खेत में डेरा बनाए बाबा-दादी के पास गई थी। वहां से खेत घास काटने चली गई। देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो खेत में पड़ी मिली। दरिंदगी के बाद उसकी हत्या की गई थी। हत्याकांड के खुलासे में लगी पुलिस ने 16 और 17 साल के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि खेत में छात्रा को अकेला देख बदनीयती से उसे पकड़ लिया था। दरिंदगी के साथ उसको बेरहमी से मारापीटा। पहचान उजागर न होने पाए, इसके लिए गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। एएसपी ने बताया कि बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हत्या पुलिस के लिए ब्लांइड केस रहा। मोबाइल फोन टावर डेटा और फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई। इससे पहले पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने में कामयाब रही। सीओ आनंद पांडेय ने बताया कि खुलासे में मुखबिर तंत्र का अहम रोल रहा। वहीं, बिसंडा, कमासिन और बबेरू कोतवाली की पुलिस की लगातार मेहनत रंग लाई। दोनों आरोपित छात्रा के अंतिम संस्कार के 24 घंटे के अंदर पकड़े गए। जानकारी के आधार पर पुलिस ने आठ संदिग्ध हत्याकांड के खुलासे में उठाए गए थे। सख्ती से पूछताछ में दोनों हत्यारोपित टूट गए और पूरी वारदात उगल दी। हत्यारोपितों के वारदात कबूलने के बाद पुलिस उन्हें घटनास्थल ले गई। इसके बाद उनके बताए स्थान से कई साक्ष्य भी जुटाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।