मौसमी बीमारियों का कहर, बुखार से दो की मौत
लगातार हो रही बारिश से मौसमी बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ट्रामा सेंटर में मरीजों को लेटने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले 24 घंटे में बुखार...
लगातार हो रही बारिश से मौसमी बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ट्रामा सेंटर में मरीजों को लेटने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। पिछले 24 घंटे में बुखार से पीड़ित एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई।
कभी तेज धूप तो कभी मौसम में ठंडक से मौसम बदल रहा है। मौसमी बीमारियों ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। अस्पताल खुलते ही सर्दी जुकाम व बुखार से पीड़ित से मरीजों भीड़ एकत्र हो जाती है। शहर के जरैली कोठी मोहल्ला निवासी सत्यम (12)पुत्र रामबरन कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। उसका सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया गया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। बुधवार की शाम उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। इसी तरह कमासिन थाना क्षेत्र के गौरशिवपुर निवासी सत्तू(65) कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। घरवालों ने उसका गांव में इलाज करवाया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। घरवालों ने बुधवार की शाम उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।