Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाTwo DCM Trucks Caught Transporting Overloaded Animals for Slaughter in Madhya Pradesh

बांदा में वध को उन्नाव ले जा रहे पशु बरामद, सात गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के साधी से उन्नाव ले जा रहे दो डीसीएम वाहनों को पकड़ा गया, जिनमें 34 भैंस और 38 पड़वा बेजुबान पशुओं को क्षमता से अधिक लादकर क्रूरतापूर्ण तरीके से वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 17 Nov 2024 10:43 PM
share Share

क्रूरतापूर्वक वाहनों में क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर वध के लिए मध्यप्रदेश के साधी से उन्नाव ले जा रहे दो डीसीएम पकड़े गए। दोनों वाहनों में 34 भैंस, 38 पड़वा बरामद होने के साथ ही सात आरोपित गिरफ्तार किए गए। कमासिन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजापुर-कमासिन रोड सत्यम ढाबा के पास से सात आरोपितों को दो डीसीएम (लीलैण्ड) के साथ पकड़ा। दोनों डीसीएम में क्षमता से अधिक पशुओं को लादकर क्रूरतापूर्वक तरीके से वध के लिए ले जाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान मध्यप्रदेश के जनपद साधी स्थित कमर्जी टोला निवासी हसन मोहम्मद पुत्र बसीर बक्स, बरकत मोहम्मद, शहजार मोहम्मद, शहडोल के अम्झोर निवासी राजेश रैदास, सीधी ताला निवासी मुम्तीयाज खान, सतना के उचेहरा निवासी रहीस खान और रज्जन बक्स के रूप में दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें