बांदा में वध को उन्नाव ले जा रहे पशु बरामद, सात गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के साधी से उन्नाव ले जा रहे दो डीसीएम वाहनों को पकड़ा गया, जिनमें 34 भैंस और 38 पड़वा बेजुबान पशुओं को क्षमता से अधिक लादकर क्रूरतापूर्ण तरीके से वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सात...
क्रूरतापूर्वक वाहनों में क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को लादकर वध के लिए मध्यप्रदेश के साधी से उन्नाव ले जा रहे दो डीसीएम पकड़े गए। दोनों वाहनों में 34 भैंस, 38 पड़वा बरामद होने के साथ ही सात आरोपित गिरफ्तार किए गए। कमासिन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजापुर-कमासिन रोड सत्यम ढाबा के पास से सात आरोपितों को दो डीसीएम (लीलैण्ड) के साथ पकड़ा। दोनों डीसीएम में क्षमता से अधिक पशुओं को लादकर क्रूरतापूर्वक तरीके से वध के लिए ले जाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान मध्यप्रदेश के जनपद साधी स्थित कमर्जी टोला निवासी हसन मोहम्मद पुत्र बसीर बक्स, बरकत मोहम्मद, शहजार मोहम्मद, शहडोल के अम्झोर निवासी राजेश रैदास, सीधी ताला निवासी मुम्तीयाज खान, सतना के उचेहरा निवासी रहीस खान और रज्जन बक्स के रूप में दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।