Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाTruck Collides with Electric Pole Causes Power and Water Supply Outage in Kamasin

बांदा में पोल में टक्कर मार भागा ट्रक, बिजली आपूर्ति बंद

कस्बा कमासिन के बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने एचटी लाइन के पोल से जोरदार टक्कर मारी। इससे कस्बे में बिजली और पानी की सप्लाई बंद हो गई। गनीमत यह रही कि पोल टूटने से बच गया। स्थानीय लोगों ने जर्जर खंभों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 21 Nov 2024 11:14 PM
share Share

कस्बा कमासिन के बस स्टैंड ओरन तिराहे के पास एचटी लाइन के पोल में रात साढ़े नौ बजे ट्रक जोरदार टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। इससे पूरे कस्बा की विद्युत आपूर्ति और पीने के पानी की आपूर्ति बंद हो गई। गनीमत रही विद्युत पोल टूटने से बच गया अन्यथा भारी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता है। बिजली के तारों के आपस में टकरा जाने से निकली चिंगारी से पान की गुमटी के पास खड़े युवक जान बचाकर भागे। विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए विद्युत उपकेंद्र कमासिन को फोनकर घटना की जानकारी दी। विद्युत आपूर्ति बंद करने के बाद बहाल नहीं की गई। गुरुवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। कस्बा के विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि 11000 विद्युत लाइन के खंभे नीचे से गल कर जर्जर हो गए हैं। दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। हजारी रेडीमेड दुकान के सामने और कन्या प्राथमिक विद्यालय जाने वाले आम रास्ते के पास लगे दोनों विद्युत खंबे भी नीचे से गल गए हैं, जिनको बदला जाना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें