बांदा में उपचुनाव के लिए 16 की सुबह रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
Banda News - जिला निर्वाचन अधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में नगर निकाय उप निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। सभी कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के लिए सावधानियों...
जिला निर्वाचन अधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में नगर निकाय उप निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए नियुक्ति मतदानकार्मिकों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। सभी कार्मिकों को निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अपने-अपने कार्यों को भलीभांति समझ लें। पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख, बैलेट पेपर अकाउन्ट एवं विभिन्न प्रकार के लिफाफों को तैयार करना आदि के कार्यों को सावधानी के साथ करें। मतदान के दौरान सभी मतपत्रों पर हस्ताक्षर एवं टीम वर्क के साथ उप निर्वाचन के कार्य को निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शान्तिपूर्वक रूप से सम्पन्न करायें। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान दिवस 17 दिसम्बर मंगलवार को दो-दो घंटे में मतदान की सूचना दिये जाने तथा मतदान दिवस के दिन बूथों का भ्रमण करते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये।
नगर पंचायत बबेरू अध्यक्ष पद उपचुनाव को मतदान के लिए पोलिंग पार्टी 16 दिसम्बर को सुबह आठ बजे जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू, दो सदस्य पद उपचुनाव के लिए संबंधित नगर पलिका अतर्रा एवं बांदा से रवाना की जायेंगी। कार्मिकों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी रवानगी से पूर्व सभी अभिलेखों, बैलेट पेपर, अपने बूथ से सम्बन्धित निर्वाचक नामावली, स्टेशनरी को ठीक प्रकार से चेक कर लें। प्रशिक्षण में प्रथम मतदान अधिकारी को मतदाता की पहचान किये जाने तथा निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति में मतदाता का नाम चेक करने के कार्य को सतर्कता पूर्वक करने के निर्देश दिये। मतदान अधिकारी द्वितीय अमिट स्याही लगाने का कार्य तथा मतदान अधिकारी तृतीय मतपेटिका का प्रभारी होगा। इस दौरान प्रशिक्षण में प्रभारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।