पत्नी और बच्चों का ध्यान रखना, यह कह युवक ने फांसी लगा दी जान
Banda News - बांदा। संवाददाता आत्महत्या करने जा रहा हूं। पत्नी और बच्चों को ध्यान रखना। यह

बांदा। संवाददाता आत्महत्या करने जा रहा हूं। पत्नी और बच्चों को ध्यान रखना। यह बात फोन पर चचेरे भाई से कहने के बाद युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 30 अप्रैल को भांजे की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से आया था।
मटौंध थानाक्षेत्र के चांदनथोक निवासी 32 वर्षीय सोना अपने बड़े भाई कामता, छोटे भाई परमा के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था। भांजे सुनील की 30 अप्रैल को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए तीनों भाई छह दिन पहले गांव आए। सोना ने अपने बड़े भाई कामता के साथ कपड़े की बाजार से खरीददारी की। रविवार दोपहर चचेरे भाई नरेंद्र को फोन कर कहा कि वह फांसी लगाकर खुदकुशी करने जा रहा है। पत्नी और बच्चों का ध्यान रखना। इतना कहने के बाद वह बाइक से घर से तीन किलोमीटर दूर खेत पहुंचा। नीम के पेड़ के सहारे अंगौछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नारेंद्र खोजते हुए, जब तक मौके पर पहुंचा। उससे पहले भाई की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बड़े भाई कामता ने बताया कि घटना के समय वह भांजे के गांव मे था। दोपहर को सोना ने उससे फोन पर बातचीत की। लेकिन उसने कुछ बताया नहीं। घटना का कारण अज्ञात है। मृतक अपने पीछे पत्नी रामकली के अलावा तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।