Tragic Suicide Farmer Consumes Poison in Banda Dies After Hospitalization खेत में युवक ने सल्फास खाकर दी जानी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Suicide Farmer Consumes Poison in Banda Dies After Hospitalization

खेत में युवक ने सल्फास खाकर दी जानी

Banda News - बांदा। संवाददाता पैलानी में एक युवक ने खेत में जाकर सल्फास की गोलियां खा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 14 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
खेत में युवक ने सल्फास खाकर दी जानी

बांदा। संवाददाता पैलानी में एक युवक ने खेत में जाकर सल्फास की गोलियां खा लीं। जानकारी पर खोजते हुए छोटा भाई पहुंचा तो उससे बोला, बड़ी भूल हो गई। आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पैलानी थानाक्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के नया डेरा निवासी 55 वर्षीय शिवबरन उर्फ पुजारी ने सोमवार देर शाम साढ़े आठ बजे अपने निजी ट्यूबवेल के पास खेत में सल्फास की गोलियां खा लीं। इस बात की जानकारी उसके छोटे भाई चुन्नू यादव को हुई तो उसे ढूंढते हुए खेत पहुंचा। शिवबरन ने अपने भाई से लिपटकर गलती मानते हुए सल्फास खाने की जानकारी दी।

आननफानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवबरन यादव पुत्र भोला यादव पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। अविवाहित और 10 बीघा खेती का काश्तकार था। मृतक के छोटे भाई चुन्नू यादव ने बताया कि उसने लोटे में सल्फास की गोलियां घोलकर खा लेने की बात बताई है। कहा कि मुझे बहुत बड़ी भूल हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।