खेत में युवक ने सल्फास खाकर दी जानी
Banda News - बांदा। संवाददाता पैलानी में एक युवक ने खेत में जाकर सल्फास की गोलियां खा

बांदा। संवाददाता पैलानी में एक युवक ने खेत में जाकर सल्फास की गोलियां खा लीं। जानकारी पर खोजते हुए छोटा भाई पहुंचा तो उससे बोला, बड़ी भूल हो गई। आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पैलानी थानाक्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के नया डेरा निवासी 55 वर्षीय शिवबरन उर्फ पुजारी ने सोमवार देर शाम साढ़े आठ बजे अपने निजी ट्यूबवेल के पास खेत में सल्फास की गोलियां खा लीं। इस बात की जानकारी उसके छोटे भाई चुन्नू यादव को हुई तो उसे ढूंढते हुए खेत पहुंचा। शिवबरन ने अपने भाई से लिपटकर गलती मानते हुए सल्फास खाने की जानकारी दी।
आननफानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवबरन यादव पुत्र भोला यादव पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। अविवाहित और 10 बीघा खेती का काश्तकार था। मृतक के छोटे भाई चुन्नू यादव ने बताया कि उसने लोटे में सल्फास की गोलियां घोलकर खा लेने की बात बताई है। कहा कि मुझे बहुत बड़ी भूल हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।