Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Car Crash on Bundelkhand Expressway One Dead Three Injured

बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कार ट्रक से भिड़ी, युवक की मौत

Banda News - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया। सभी लोग चित्रकूट में कामदगिरी दर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 15 Nov 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जेसीबी बुलाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। कार सवार जनपद हमीरपुर से जनपद चित्रकूट कामदगिरी कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन को जा रहे थे। जनपद हमीरपुर के सुवासा गांव निवासी 29 वर्षीय सनत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह अपने 28 वर्षीय साथी अनिल सिंह, 22 वर्षीय रजत सचान निवासी रमेंडी हमीरपुर, 38 वर्षीय विपिन निवासी कानपुर के साथ गुरुवार रात कार से कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर चित्रकूट में कामदगिरी दर्शन को जा रहे थे। बिसंडा थानाक्षेत्र में बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चैनेज-36 के पास तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक जा भिड़ी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। सभी सवार कार में बुरी तरह फंस गए। सूचना पर यूपीडा एंबुलेंस पहुंची। एंबुलेंस चालक दीपक यादव समेत अन्य कर्मचारियों ने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। नाकाम होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाई। जेसीबी से ट्रक के पीछले हिस्से में चिपकी कार की बॉडी को सीधा कराया, तब जाकर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला जा सका। हादसे में सनत सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल अनिल, रजत और विपिन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने सनत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कार में फंसे लोगों को निकालने में लगे एक घंटे

बांदा। हादसा इतना भीषण था कि चित्रकूट जा रही कार का मुंह वापस राठ की तरफ घूम गया। यूपीडा कर्मचारियो ने जेसीबी बुलाकर कार को सीधा कराया। पुलिस और कर्मचारियो ने सब्बल से कार की बॉडी को फैलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फांसे लोगों को बाहर निकाला जा सका।

तीन दिन पहले डीसीएम चालक की हो चुकी है मौत

बिसंडा थानाक्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर पुनाहुर टोल प्लाजा के पास तीन दिन पहले डीसीएम पौधा लगा रही ट्रैक्टर-ट्राली जा भिड़ी थी। हादसे में डीसीएम ड्राइवर चंद्रशेखर निवासी शेखपुर कानपुर की मौत हो गई थी। इस हादसे को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि रात को दोबारा इसी थानाक्षेत्र में हादसा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें