Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Car Accident in Banda One Dead Three Injured While Heading to Wedding

कार बिजली के पोल से टकराई, दूल्हे के ममेरे भाई की मौत

Banda News - बांदा। संवाददाता ट्रक से बचने और बाइक को बचाने में तेज रफ्तार एक कार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 9 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
कार बिजली के पोल से टकराई, दूल्हे के ममेरे भाई की मौत

बांदा। संवाददाता ट्रक से बचने और बाइक को बचाने में तेज रफ्तार एक कार खंती में घुसने के बाद बिजली से पोल से जा टकराई। कार में सवार तीन लोगों में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने फुफेरे भाई की बारात में शामिल होने जा रहा था।

जनपद हमीरपुर के भैंसमरी गांव निवासी 28 वर्षीय राकेश प्रजापति शुक्रवार रात कार से अपने फुफेरे भाई ओमी की बारात में शामिल होने मटौंध थानाक्षेत्र के बसहरी गांव जा रहा था। टिकरी बुजुर्ग गांव के पास सामने से आए ट्रक से बचने और बाइक सवार को बचाने में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी और फिर बिजली के पोल से टकरा गई। कार में सवार राकेश के साथ 32 वर्षीय अरविंद, 21 वर्षीय प्रदीप और 16 वर्षीय मुन्नू घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आई बारातियों की कार में सवार लोगों ने हादसा देखा तो आनन फानन घायलों को बाहर निकालाकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही राकेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को बारातियों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें