Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Car Accident in Baberu Raebareli 50-Year-Old Dies After Vehicle Falls into Waterlogged Ditch

कार अनियंत्रित होकर कोर्रम मोड़ पर खंती में घुसी, सवार की मौत

Banda News - -जनपद रायबरेली का रहनेवाला था युवक, जनपद चित्रकूट जा रहा था कार अनियंत्रित होकर कोर्रम मोड़ पर खंती में घुसी, सवार की मौतकार अनियंत्रित होकर कोर्रम मो

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 25 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on
कार अनियंत्रित होकर कोर्रम मोड़ पर खंती में घुसी, सवार की मौत

-जनपद रायबरेली का रहनेवाला था युवक, जनपद चित्रकूट जा रहा था -तलाशी में मिले कागजात और मोबाइल नंबर से घरवालों को दी गई सूचना

बबेरू ,संवाददाता । बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से लबालब खंती में जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सवार को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान मोबाइल नंबर पर मृतक के घरवालों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मॉच्र्युरी भेजा।

जनपद रायबरेली के सेवनपुर खेरू निवासी 50 वर्षीय दिलीप गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता होटल व्यवसाई थे। मंगलवार देर रात जनपद चित्रकूट जा रहे थे। बबेरू से आठ किलोमीटर कोर्रम मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनिंयत्रित होकर पानी से लबालब खंती में जा घुसी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार में फंसे सवार को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सीएचसी बबेरू ले गई, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान मिले कागजात और मोबाइल नंबर से मृतक के घरवालों को सूचना देते हुए शव मॉच्र्युरी के लिए भेजा गया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ। यहां मौजूद मृतक के भतीजे अतुल गुप्ता ने बताया कि चाचा अपने पीछे पत्नी रानी देवी और दो बेटे छोड़ गए हैं। बताया कि वर्ष 2018 में छोटे चाचा की मौत बीमारी से हुई थी।

एक्सीडेंट प्वाइंट बना मोड़

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कोर्रम मोड़ एक्सीडेंट प्वाइंट बन चुका है। जिस खंती में कार जाने से सवार की मौत हुई है। 15 दिन पहले इसी खंती में एक और कार अनियंत्रित होकर घुसी थी। आए दिन मोड़ पर गाड़ियां अनियंत्रित होकर खंती में गिरती है। सड़क निर्माण एजेंसी और प्रशासन को यहां पर विशेष ऐहतियात के इंतजाम करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें