बांदा में वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत
Banda News - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें 35 वर्षीय रामचन्द्र और 15 वर्षीय आदित्य की मौत हो गई। दोनों देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद रामचन्द्र की मौके पर ही...
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर तेज रफ्तार वाहन ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और किशोर की मौत हो गई। दोनों देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। थानाक्षेत्र के चन्दौर गांव निवासी 35 वर्षीय रामचन्द्र पुत्र शिवकरन पड़ोसी 15 वर्षीय आदित्य प्रताप सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह को बाइक में बैठाकर देवी दर्शन को अतर्रा जा रहे थे। बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन किलोमीटर 12.2 के पास सामने से आए तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे रामचन्द्र की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाइक पर पीछे सवार आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि कमलेश ने आनन-फानन अपने निजी वाहन से इलाज के लिए अतर्रा सीएचसी ले गए। रास्ते में आदित्य ने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहरा मच गया। सूचना पर पहुंचे एसआई ब्रह्मदत्त गोस्वामी ने दोनों शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मृतक रामचंद्र अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गया। मृतक आदित्य दो भाइयों में छोटा था। भानुप्रताप की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।