बांदा में बाइक की टक्कर से एक की मौत, तीन घायल
कमासिन थानाक्षेत्र के पछौहा गांव में दो मजदूरों को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में 44 वर्षीय कैलाशचंद्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर और बाइक सवार घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक...
काम निपटाने के बाद पैदल घर जा रहे दो मजदूरों को सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। इससे एक मजदूर की मौत हो गई। दूसरा मजदूर और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। कमासिन थानाक्षेत्र के पछौहा गांव निवासी 44 वर्षीय कैलाशचंद्र पुत्र छेदीलाल राजमिस्त्री का काम करता था। वह बुधवार रात कमासिन से काम निपटाने के बाद अपने 18 वर्षीय साथी मजदूर रामदत्त पुत्र मुखिया संग पैदल गांव लौट रहा था। कमासिन और पछौहा गांव के बीच सामने से आ रहे बाइक सवार ने दोनों को टक्कर मार दिया। इससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। वहां से गुजरे राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पीएचसी कमासिन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही कैलाश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर परिजन तीनों को कानपुर ले गए। मृतक के चचेरे भाई सर्वेश ने बताया कि कैलाशचंद्र राजमिस्त्री का काम करता था। अपने पीछे पांच बेटी और एक बेटा छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से पत्नी सुनैना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।