Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाTractor-Trolley Overturns After Ganesh Idol Immersion 15 Injured

बांदा में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, 15 सवार घायल

गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली डीएम कॉलोनी के पास पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को निकालकर एंबुलेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 06:14 PM
share Share

गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद सवार लोगों को लेकर लौट रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली शहर के बीचोंबीच डीएम कॉलोनी के पास पलट गई। हादसा देख दौड़े इलाकाई लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 15 घायलों में दो की हालत गंभीर बनी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतीनगर मोहल्ला के लोग गणेश प्रतिमा विर्सजन करने केन नदी गए थे। विर्सजन के बाद करीब 15 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बारिश के बीच डीएम कालोनी के पास पलट गई। घटना से इलाके में चीखपुकार मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से ट्राली के नीचे दबे जंगल दफ्तर निवासी 11 वर्षीय रामबाबू पुत्र चुन्नू, उसके दो भाई 10 वर्षीय भोला और 13 वर्षीय राजेश, बिजलीखेड़ निवासी 12 वर्षीय अमरजीत पुत्र चुन्नीलाल, शांतीनगर निवासी 18 वर्षीय संजय पुत्र सदलू, बिजलीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय सतीश पुत्र भोला, 45 वर्षीय पिंटू सविता, शांतीनगर निवासी 27 वर्षीय राहुल पुत्र गरीबदास, मंगल सिंह, अजय, विकास, देवेश, मोनू, पुष्पेंद्र, करन समेत 15 घायलों को बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल सतीश और पिटू की हालत गंभीर बताई गई। सूचना पाकर सिटी मजिस्ट्रेट, कोतवाली प्रभारी, 108 के प्रोग्राम मनेजर शुभभ मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें