Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTractor Incident Leads to Assault and Threats in Banda Village
मारपीट में बाप-बेटे नामजद
Banda News - बांदा। संवाददाता फतेहगंज थानाक्षेत्र के गांव चौधरीपुरवा अंश संग्रामपुर निवासी बच्चीलाल जोशी के मुताबिक,
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 10 Jan 2025 12:00 AM
बांदा। संवाददाता फतेहगंज थानाक्षेत्र के गांव चौधरीपुरवा अंश संग्रामपुर निवासी बच्चीलाल जोशी के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजे मइयादीन अपना ट्रैक्टर निकाल रहा था। ट्रैक्टर निकाते समय बाड़े का दरवाजा तोड़ दिया। इससे मवेशी भाग गए। विरोध करने पर गालीगलौज की। शोर सुनकर रज्जू व बाबू उर्फ सुशील पुत्र मइयादीन आकर मारपीट करने लगे। मइयादीन ने सिर पर हमला किया। जिससे काफी चोट आई है। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।