नामांकन का श्रीगणेश आज, 17840 ने खरीदे नामांकन प्रपत्र
बांदा। वरिष्ठ संवादाता जिले में मतदान चौथे चरण में होगा, जिसके लिए दो दिवसीय...
बांदा। वरिष्ठ संवादाता
जिले में मतदान चौथे चरण में होगा, जिसके लिए दो दिवसीय नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सदस्य जिला पंचायत पद के लिए कुल 17840 संभावित दावेदार मैदान में हैं। सभी नामांकन के लिए प्रपत्र खरीदकर जरूरी दस्तावेज जुटा चुके हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन के लिए जिला पंचायत भवन के हॉल में व्यवस्था की गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक हरिश्चंद्र वर्मा आरओ बनाए गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने नामांकन केंद्र का निरीक्षण कर स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताया कि सभी आठ ब्लॉकों के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गई है। बिना मास्क के किसी को भी इंट्री नहीं दी जाएगी। बेरीकेडिंग का काम देर शाम तक जारी रहा। वहीं, सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान और सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए नामांकन की व्यवस्था ब्लाकों में की गई है। सभी पद के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जिला पंचायत चुनाव के सभी पदों के लिए शनिवार और रविवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। 19 और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 अप्रैल को सुबह आठ से तीन बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। 21 को तीन बजे के बाद सभी पदों के लिए प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। नामांकन के दिन नामांकन स्थल से 200 मीटर पहले भीड़ को रोक दिया जाएगा नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका चुनाव अभिकर्ता, प्रस्तावक और सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति ही जा सकेगा। नामांकन प्रपत्र जांच के समय उम्मीदवार और सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति को ही जाने दिया जाएगा। अगर कोई भी नामांकन स्थल में अस्त्र-शस्त्र लेकर पहुंचता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक महुआ में एसडीएम सौरभ शुक्ला, बबेरू में एसडीएम महेंद्र प्रताप, जसुपरा में एसडीएम रामकुमार, बड़ोखरखुर्द में तहसीलदार न्यायिक तिमराज सिंह, नरैनी में तहसीलदार सुशील कुमार, कमासिन में तहसीलदार विपिन कुमार, बिसंडा में तहसीलदार विजय प्रताप सिंह और तिंदवारी ब्लॉक में तहसीलदार पुष्पक को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं, जिला पंचायत कार्यालय नामांकन स्थल के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिले में शुक्रवार शाम तक कुल 17840 दावेदारों ने जिला पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदे। इसमें सबसे ज्यादा 669 प्रधान पद के लिए 8188, 6153 सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 5235, 750 सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए 3489 और 30 सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए 928 दावेदारों ने शुक्रवार शाम तक नामांकन पत्र की खरीद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।