Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाThree-tier Panchayat Elections Total 1822 pamphlets sold

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कुल 1822 पर्चे बिके

बांदा। निज संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री लगातार जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 3 April 2021 10:50 PM
share Share

बांदा। निज संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री लगातार जारी है। शनिवार को सभी ब्लाकों से विभिन्न पदों के 1822 पर्चे बिके। जिसमें से जिला पंचायत सदस्य के 79,ग्राम प्रधान पद के 1034, ग्राम पंचायत 147 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 262 पर्चे शामिल हैं।

शनिवार को जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य के लिए 79 पर्चे अलग अलग ब्लाकों से बिके। बडोखर में 23, महुआ में 6, बबेरू 7, कमासिन 9, जसपुरा 7, बिसंडा 15, तिंदवारी 5 , नरैनी ब्लाक से 7 पर्चे बिके। ग्राम प्रधान पद के लिए बडोखर में 120, महुआ में 122, बबेरू 186, कमासिन 71, जसपुरा 54, बिसंडा 196, तिंदवारी 107, नरैनी ब्लाक से 178 पर्चे बिके। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए बडोखर में 19, महुआ में 21, बबेरू 23, कमासिन 5, जसपुरा 17, बिसंडा 18, तिंदवारी 6, नरैनी ब्लाक से 38 पर्चे बिके। साथ ही सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए बडोखर में 56, महुआ में 14, बबेरू 43, कमासिन 12,जसपुरा 24, बिसंडा 39, तिंदवारी 34, नरैनी ब्लाक से 40 पर्चे बिके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें