बांदा में प्रधानाध्यापक से प्रमाणित के बाद रसोइयों को हो मानदेय का भुगतान
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थिति लिए बिना उनके मानदेय का भुगतान सीधे खातों में किया जा रहा है। शिक्षकों ने मांग की है कि रसोइयों की उपस्थिति प्रमाणित होने के बाद ही भुगतान किया...
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थित लिए बगैर भुगतान सीधे खातों में किया जा रहा है। जिससे उनके कार्य व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है। माह अप्रैल से अद्यतन फल वितरण के लिए धनराशि भेजने आदि की मांग शिक्षकों ने की है। अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को मांग पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि जनपद में रसोइयों की उपस्थिति लिए बगैर ही उनका भुगतान सीधे खातों में किया जा रहा है।जिससे रसोइयों में अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है। मांग किया कि रसोईयों की प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित उपस्थित प्राप्त करने के उपरांत मानदेय का भुगतान कराया जाए। जिससे शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे। शिक्षकों ने कहा कि रसोइयों को सीधे मानदेय भुगतान से वह मनमानी भी कर रहे हैं। माह अप्रैल 2024 से अद्यतन फल वितरण के लिए धनराशि भेजने,मिड डे मील कन्वर्जन की धनराशि खाद्यान्न की भांति मांग पत्र लेते हुए कन्वर्जन कास्ट भेजने की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंकज सिंह,संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।