Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाTeachers Demand Accountability as Cook Payments Made Without Attendance in Basic Education Council Schools

बांदा में प्रधानाध्यापक से प्रमाणित के बाद रसोइयों को हो मानदेय का भुगतान

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थिति लिए बिना उनके मानदेय का भुगतान सीधे खातों में किया जा रहा है। शिक्षकों ने मांग की है कि रसोइयों की उपस्थिति प्रमाणित होने के बाद ही भुगतान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 21 Nov 2024 11:14 PM
share Share

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थित लिए बगैर भुगतान सीधे खातों में किया जा रहा है। जिससे उनके कार्य व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है। माह अप्रैल से अद्यतन फल वितरण के लिए धनराशि भेजने आदि की मांग शिक्षकों ने की है। अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को मांग पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि जनपद में रसोइयों की उपस्थिति लिए बगैर ही उनका भुगतान सीधे खातों में किया जा रहा है।जिससे रसोइयों में अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है। मांग किया कि रसोईयों की प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित उपस्थित प्राप्त करने के उपरांत मानदेय का भुगतान कराया जाए। जिससे शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे। शिक्षकों ने कहा कि रसोइयों को सीधे मानदेय भुगतान से वह मनमानी भी कर रहे हैं। माह अप्रैल 2024 से अद्यतन फल वितरण के लिए धनराशि भेजने,मिड डे मील कन्वर्जन की धनराशि खाद्यान्न की भांति मांग पत्र लेते हुए कन्वर्जन कास्ट भेजने की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंकज सिंह,संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें