विसरा रिपोर्ट से सामने आएगी मौत की वजह
Banda News - बांदा। संवाददाता संदिग्धि हालात में युवती की मौत हो गई थी। मायके के लोग

बांदा। संवाददाता संदिग्धि हालात में युवती की मौत हो गई थी। मायके के लोग हत्या का आरोप लगा रहे थे। रविवार को दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रख लिया है।
अतर्रा कस्बे के अत्रीनगर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय नीलम पत्नी रामनरेश उर्फ रानू की शनिवार दोहपर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के मायकेवाले गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। रविवार को दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई। फिर भी विसरा सुरक्षित रख लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।