बांदा के युवक की सूरत में मौत, कारण जानने को कराया पोस्टमार्टम
Banda News - गिरवां थानाक्षेत्र के दुबरी गांव के 45 वर्षीय लालबाबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।...
एक युवक की सूरत में मौत हो गई। शव गांव पहुंचा तो घरवालों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दो डॉक्टरों के पैनल में शव का पोस्टमार्टम कराया। गिरवां थानाक्षेत्र के दुबरी गांव निवासी 45 वर्षीय लालबाबू पुत्र द्वारिका प्रसाद सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार शाम वह फैक्ट्री काम करने गया था। वहां से लौटकर खाना खाया। इसके बाद उसका चचेरे भाई राजाभइया काम पर चला गया। सुबह जब राजा भइया काम से लौटा तो लालबाबू कमरे में मृत पड़ा था। वह सूरत से लालबाबू का शव एंबुलेंस से गांव लाया। परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के चचेरे भाई राजा भइया ने बताया कि लालबाबू अपने पीछे पत्नी शकुतंला के अलावा तीन बेटियां छोड़ गया है। दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।