Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाStudents Protest for Increased Seats at Pandit JN Degree College Burn VC s Effigy

बांदा में सीट वृद्धि के लिए फूंका वीसी का पुतला, कॉलेज का कार्य ठप कराया

पंडित जेएन डिग्री कॉलेज के छात्रों ने सीट वृद्धि की मांग को लेकर बुंदेलखंड विवि के कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों ने कॉलेज का कामकाज बंद कर दिया और दो सेक्शन बढ़ाने की मांग की, जिससे सभी पंजीकरण वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 9 Sep 2024 11:06 PM
share Share

पंडित जेएन डिग्री कॉलेज में सीट वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों ने सोमवार को बुंदेलखंड विवि के कुलपति का पुतला फूंका। साथ ही कॉलेज का कामकाज बंद कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, पर नहीं माने। प्राचार्य ने रजिस्ट्रार से फोन पर बात कर आंदोलित छात्रों की मांग रखी, तब जाकर शांत हुए। छात्रों की मांग है कि दो सेक्शन बढ़ाए जाएं, जिससे पंजीयन करा चुके प्रवेश से वंचित सभी छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल सके। उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा, बाबूराम निषाद, दीपक गुप्ता की अगुवाई में आंदोलित छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मुकेश पांडेय का पुतला फूंका। कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सभी कॉलेज परिसर में प्राचार्य के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय घेरने के साथ ही कार्य बंद करवाया। दो दिन के अंदर दो सेक्शन सीट बढ़ाए जाने की मांग की। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि कॉलेज का मानक सीट बढ़ोतरी के लिए पूरा है। इसलिए सीट बढ़ाई जा सकती है। बोले, नियमत: हर साल 10 प्रतिशत सीट बढ़ोतरी होनी चाहिए। पर ऐसा नहीं किया गया। गत वर्ष 600 सीटें आवंटित की गई थीं। आंदोलन के बाद 800 की गई थीं। कहा कि कॉलेज में कम शिक्षण शुल्क लगता है। इसलिए यहां की सीट बढ़ाई जानी चाहिए। इस दौरान लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, बाबूराम निषाद, दीपक योगेंद्र, रचित पंडित, जय सिंह, सिद्धांत सिंह, प्रदीप वर्मा, भूपेंद्र यादव, हरिओम सिंह, दिव्यांश शिवम, सिंगर, खुशी, रिचा, महिमा, निकिता, सुहाना शिवानी, नैंसी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें