राजकिशोर को चार स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगी राज्यपाल
Banda News - बांदा के संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय के छात्र राजकिशोर पांडेय ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एलएलएम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें चार स्वर्ण पदक से...
बांदा। लामा स्थित संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय के छात्र राजकिशोर पांडेय ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में एलएलएम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप किया है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल छात्र को चार स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगी। विवि की टॉपर्स मेरिट लिस्ट में एलएलएम के छात्र राजकिशोर पांडेय का नाम आने पर उनके माता-पिता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें न्यायिक सेवा में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के सचिव यश शिवहरे और निदेशक डॉ. सर्वेश अग्निहोत्री ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा, जिसमें छात्र को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।