बांदा में शिक्षक के बालश्रम कराने में करंट से झुलसा सातवीं का छात्र
एक निजी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र को एक शिक्षक अपने निर्माणाधीन मकान पर काम करने के लिए ले गया। वहां छात्र करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे बबेरू सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया...
निजी स्कूल में कक्षा सात में पढ़नेवाले छात्र को वहां का एक शिक्षक अपने निर्माणाधीन मकान में काम कराने के लिए ले गया। मोटर में पाइप लगाते समय छात्र करंट से झुलस गया। गंभीर हालत में बबेरू सीएचसी से जिला अस्पताल में रेफर है। बबेरू थानाक्षेत्र के अंबेडकरनगर निवासी कमलेश के मुताबिक, उनका 12 वर्षीय बेटा सत्यम गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। गुरुवार को बेटा स्कूल गया था। वहां से स्कूल का एक अध्यापक बेटे अपने निर्माणाधीन मकान ले गया। मकान में निर्माणकार्य कराया। बेटे से मोटर में पाइप लगवा रहा था। मोटर में पाइप लगाते ही समय बेटा करंट की चपेट में आ गया। इससे वह झुलस गया। बेटे को इलाज के लिए सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती छात्र की हालत चिंताजनक बनी है। झुलसे छात्र के पिता ने कहा कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर देंगे। बबेरू कोतवाली प्रभारी ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि शुक्रवार शाम तक कोई तहरीर भी नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।