Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाStudent dies due to current while filling water in cooler

कूलर में पानी भरते समय करंट से छात्र की मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली पुरा में शुक्रवार की सुबह कूलर में पानी भरते समय करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। जानकारी पर घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 8 Aug 2020 07:25 PM
share Share

शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली पुरा में शुक्रवार की सुबह कूलर में पानी भरते समय करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। जानकारी पर घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कमासिन कस्बा निवासी प्रहलाद (20) पंडित जेएन महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और बंगालीपुरा मोहल्ला स्थिति सरला अवस्थी के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की सुबह प्रहलाद कूलर में पानी भर रहा था। तभी करंट की चपेट में आ जाने से कूलर में चिपक गया। काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कूलर से उसे चिपका देख आनन फानन बिजली की आपूर्ति बंद करके उसे कूलर से अलग किया गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के चाचा चाचा संतोष ने बताया कि प्रहलाद चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। दो दिन पहले ही गांव से आया था। उसकी इच्छा फौज में जाने की थी। प्रहलाद मेडिकल में पास हो गया था। 28 अगस्त को लिखित परीक्षा होनी थी। परीक्षा की तैयारी करने के लिए वह गांव से शहर आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें