Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsStudent Commits Suicide After Scoring 75 in 10th Grade Exam

10वीं में 75 प्रतिशत अंक आने पर छात्रा ने फांसी लगा दी जान

Banda News - बांदा में 15 वर्षीय छात्रा स्नेहा ने 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक आने पर खुदकुशी कर ली। उसे अच्छे अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन जब परिणाम निराशाजनक था, तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 27 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
10वीं में 75 प्रतिशत अंक आने पर छात्रा ने फांसी लगा दी जान

बांदा। संवाददाता 10 वीं में 75 प्रतिशत अंक आने पर छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों ने बताया कि बेटी पढ़ने में काफी होशियार थी। उसे काफी अच्छे अंक आने की उम्मीद थी। उसके उम्मीद के अनुरूप अंक नहीं आए।

देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलबई गांव निवासी संतोष कुमार गांव में सीमेंट-सरिया की दुकान किए हैं। इससे गांव में ही रहते हैं। उनकी पत्नी रत्ना देवी बच्चों को लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गायत्रीनगर मोहल्ला में रहती है। 15 वर्षीय बेटी स्नेहा जीजीआईसी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी। शनिवार को रिजल्ट आया तो 75 प्रतिशत अंकों से पास हुई। पढ़ने काफी होशियार थी। स्नेहा के हिसाब से उसके कम नंबर आए थे। इससे वह परेशान थी। शनिवार शाम मां बाजार चली गई। घर पर रहीं दो छोटी बहनें दुकान चली गईं। इसी बीच स्नेहा ने कमरे के अंदर दीवार में लगे हैंगर के सहारे दुपट्टे का फंदा बना फांसी लगा ली। रत्ना देवी बाजार से घर लौटीं। कमर के अंदर गई। बेटी को फंदे से लटकता देख चीख पड़ीं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मोके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के ममेरे भाई दयाशंकर यादव ने बताया कि सीमेंट-सरिया की दुकान होने से फूफा गांव में रहते हैं। बुआ बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें लेकर गायत्री नगर में रहती हैं। स्नेहा पढ़ने में होशियार थी। उसे काफी अच्छे नंबर आने की उम्मीद थी। उम्मीद के मुताबिक, उसके नंबर नहीं आए। इसके चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें