प्रधान पद प्रत्याशी का बेटा तालाब में डूबा

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद बबेरू में रविववार को प्रधान पद प्रत्याशी का छह साल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 25 April 2021 11:10 PM
share Share

बांदा। हिन्दुस्तान संवाद

बबेरू में रविववार को प्रधान पद प्रत्याशी का छह साल का बेटा गांव के तालाब में डूब गया। वह छोटे भाई के साथ तालाब के किनारे खेल रहा था। तभी हादसा हुआ।

बबेरू के बढ़ौली गांव निवासी राजेश उर्फ लाला की पत्नी ज्योति प्रधानी का चुनाव का लड़ रही हैं। शानिवार शाम करीब चार बजे उनके दोनों बेटे छह वर्षीय बाल गोपाल और तीन साल का जय गोपाल घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब किनारे खेल रहे थे। खेलने के दौरान बाल गोपाल तालाब में गिर गया। छोटा भाई तालाब किनारे बैठे रोता रहा। काफी देर बाद ग्रामीणों की नजर रोते जय गोपाल पर पड़ी तो उसने तालाब की ओर इशारा किया। ग्रामीण उसका इशारा पहले तो समझ नहीं पाए। काफी देर तक तालाब के चारों तरफ देखा तो किनारे पर बाल गोपाल दिखा। आननफानन परिजनों को सूचना देने के साथ उसे सीएचसी बबेरू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि चार बेटियों के बाद दोनों बेटे हुए। बाल गोपाल बड़ा बेटा था। पता नहीं कब तालाब किनारे चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें