Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाSocial distancing is not visible even in banks regardless people

बैंकों में भी नहीं नजर आ रही सोशल डिस्टेंसिंग, बेपरवाह लोग

कमासिन(बांदा)। हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 14 Sep 2020 10:24 PM
share Share

कमासिन(बांदा)। हिन्दुस्तान संवादकस्बे में लगातार बढ़ते करोना मामलों के बावजूद बेखौफ लोग बगैर मास्क व सामाजिक दूरी के आधार पर बैंकों में जुट रहे हैं। बैंकों से लेनदेन के लिए भारी भीड़ बढ़ रही है। इस दौरान एक-दूसरे के नजदीक सटे खड़े रहते हैं। करोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यही हाल कमोबेश बस की सवारियों में है। कोरोना महामारी का भय उपभोक्ताओं के बीच कहीं से भी नजर नहीं आता है। वहीं बगैर मास्क लगाए साथ ही सामाजिक दूरी से बेपरवाह लोग आपस में सटकर खड़े बैंकों से लेनदेन करते दिखाई देते हैं। यहां तक कि बैंकों में सेनेटाइजिंग की व्यवस्था भी नहीं है। जिससे बेखौफ लोग बैंकों में आवाजाही कर लेनदेन करते दिखाई देते हैं। कोरोना से बचाव के लिए बैंकों में निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य कार्यालयों में भी बढ़ती भीड़ को देख प्रतीत होता है कि अब करोना का भय लोगों के बीच नहीं रहा। कस्बे से मुंबई दिल्ली गुजरात पंजाब जाने वाली बसों में सवारियों की भीड़ देखी जाती है। इन बसों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग कोई मायने नहीं है। इसी तरह लोगों की भीड़ किराना दुकानों में भी देखने को मिलती है। हांलाकि इलाके में करोना के मामले इतनी तेजी से सामने नहीं आए हैं। लेकिन फिर भी इसके बावजूद बड़ी लापरवाही दूसरों के संकट का कारण बन सकती है। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार भी नियमों का पालन कराने के लिए बेपरवाह बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें