Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाSeasonal Illness Surge Increase in Viral Fever Diarrhea and Pneumonia Cases

बांदा में मौसम में बदलाव से बढ़ी बीमारियां, 12 मरीज भर्ती

मौसमी परिवर्तन से बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। वायरल फीवर, बुखार, डायरिया और निमोनिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिला अस्पताल में 12 मरीज भर्ती किए गए हैं। डॉक्टरों ने सर्दी से बचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 19 Nov 2024 11:23 PM
share Share

मौसमी परिवर्तन से बीमारिया बढ रही है। वायरल फीवर, बुखार, डायरिया के साथ निमोनियां और श्वास के मरीज बढ रहे है। बुखार और डायरिया से पीड़ित 12 लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवबंर माह बीतने में 11 दिन बाकी है। सर्दी और कोहरे की शुरूआत हो गई है। मौसमी परिवर्तन से सर्दी जुकाम बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीजो की संख्या बढने लगी है। इतना ही नही सर्दी से हार्ड बीपी के मरीज भी आने लगे है। सुबह अस्पताल खुलते ही पर्चा काउटंर में मरीजों की भीड़ जमा हो जाती है। पर्चा बनवाने के बाद मरीज डॉक्टरों की ओपीडी के बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है। बुखार और डायरिया से पीड़ित कालू कुआ निवासी 24 वर्षीय आर्दश, कटरा निवासी 45 वर्षीय रानू, जमालपुर निवासी 16 वर्षीय गायत्री,अलीगंज निवासी 2 माह का जोहान, सिजवाही गांव निवासी 18 वर्षीय मधु, जवाहर नगर निवासी 14 वर्षीय काजल, जमुनीपुरवा निवासी 2 वर्षीय आन्या, डिघवट गांव निवासी 55 वर्षीय बिंदी, सिंधनकला गांव निवासी 26 वर्षीय अजय पाल, कंचनपुरवा निवासी 40 वर्षीय सरोज, कटरा निवासी 20 वर्षीय राजा, क्योटरा निवासी 13 वर्षीय राजू को भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉक्टर ह्दयेश पटेल का कहना है कि मौसमी परिवर्तन से बीमारिया बढ रही है। ऐसे मौसम में ऐहितियात बरतने की सलाह दी गई। बताया कि हार्ड बीपी के मरीज सर्दी से बचे।

सीबीसी की तीन मशीनों से हो रही जांचे

मौसमी बीमारियो से मरीजो की संख्या लगातार बढती जा रही है। पैथालॉजी में प्रति दिन दो सौ से तीन सौ मरीजो की जांचे हो रही है। मरीजो की बढती भीड़ को देखते हुए सीबीसी की एक और मशीन बढा दी गई। तीन मशीनो से सीबीसी की जांचे की जा रही है। लैब टेक्निीशियन संदीप, राहुल, एसएलटी मुकेशपाल ने बताया कि सीबीसी के अलावा बायो केमेस्ट्री की दो सेलेक्ट्रा मशीन लगाई गई है। ताकि मरीजो की समय से जांच हो सके।

मासूम बच्चों को गर्म कपड़ो में ढाक कर रखे

जिला अस्पताल के वारिष्ठ बाल्य रोग विशेषज्ञ डॅाक्टर आर के गुप्ता व प्राइवेट चिकित्सक डॉक्टर एसआर वर्मा ने बताया कि इन दिनो निमोनिया से पीड़ित बच्चो की संख्या बढी है। उन्होने लोगो को अगाह किया है कि बच्चे को पंखे की हवा से दूर रखे। सर्दी खासी पसली चलने पर तत्काल चिकित्सक से सर्पक करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें