बांदा में साधू वेशधारी युवक की मौत,जहर की आशंका
साधू वेशधारी युवक सुशील की हालत बिगड़ गई जब वह ममेरे भाई की ससुराल गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसने जहर खाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ममेरे भाई की ससुराल गए साधू वेशधारी युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने जहर खाने से मौत होने की आशंका जताई है। गिरवां थानाक्षेत्र के अर्जुनाह गांव निवासी 40 वर्षीय सुशील पुत्र जंगबहादुर साधू वेशधारी था। पांच दिन पहले अपने ममेरे भाई बउवा की ससुराल चित्रकूट के गोदावरी गांव गया था। खाना खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे कर्वी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालत में सुधार न होने पर घरवालों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। घरवालों ने सुशील को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन उसे शनिवार की शाम बेहतर इलाज के लिए लखनऊ लिए जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर बांदा जिला अस्पताल आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था। जहरीला पदार्थ खाने की अशांका जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।