Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाRoadway Contract Drivers Terminated for Absence Despite Notices

बांदा में चार और चालकों की संविदा समाप्त

बांदा रोडवेज डिपो ने चार संविदा चालकों की संविदा समाप्त की है जो बार-बार नोटिस के बावजूद उपस्थित नहीं हो रहे थे। इनमें मान सिंह, फूलचंद्र, अरुण कुमार और रिजवान खान शामिल हैं। इनकी अनुपस्थिति के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 11:09 PM
share Share

बार-बार नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर रोडवेज के चार संविदा चालकों की संविदा समाप्त की कार्रवाई की गई है। बांदा रोडवेज डिपो एआरएम मुकेश बाबू गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से संचालन कार्य से विरत चल रहे चार चालकों की संविदा समाप्त की गई है। इसमें पचनेही निवासी मान सिंह पुत्र रामप्रताप करीब दो माह से बिना सूचना के संचालन कार्य से विरत चल रहे हैं। चित्रकूट के रानीपुर भट्ट निवासी फूलचंद्र पुत्र कल्लू, तिंदवारी रोड बबेरू निवासी अरुण कुमार पुत्र शिवप्रसाद, नरैनी कस्बा निवासी रिजवान खान पुत्र समीर करीब दो माह से संचालन कार्य से विरत चल रहे हैं। इनकी भी संविदा समाप्त की गई। बताया कि अनुपस्थित चल रहे कर्मचारियों के चलते रोडवेज के संचालन व्यवस्था और लोडफैक्टर पर भी असर पड़ रहा है। बार-बार नोटिस के बाद भी उपस्थित न होने पर कार्रवाई की गई। डिपो में उक्त लोगों की अब उपयोगिता शून्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें