Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाRetired Employees and Pensioners Association Protests Against Pension Deductions

बांदा में सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स ने किया प्रदर्शन

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि दस वर्ष के बाद पेंशन की राशिकरण की कटौती बंद की जाए और अधिक वसूली गई धनराशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 22 Nov 2024 11:11 PM
share Share

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमें राशिकरण की धनराशि कटौती दस वर्ष के बाद बंद करने और अधिक वसूली की गई धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा कराए जाने आदि की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शासनादेश के अनुसार पेंशन के 1 रूपया राशिकृत होने पर पेंशनर को 98.32 रूपया मिलता है। इसके सापेक्ष 180 रूपया पेंशनर से काटा जाता है। इस प्रकार राशिकृत धनराशि की वसूली 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है। इसके बाद शासनादेश एवं नियमों में ब्याज वसूलने का कोई प्रावधान नही है। ऐसे में पेंशनरों के साथ दस वर्ष के पश्चात पेंशन के राशिकरण की कटौती बंद की जाए। साथ ही अधिक वसूली गई धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा कराया जाए। इस दौरान आनंद स्वरूप गौतम,नर्मदा चतुर्वेदी,बाबूराम मिश्रा,रामचरण सिंह कछवाह,लाल जी सोनकर,राजकिशोर सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें