Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsRetail Cloth Traders in Banda Demand Basic Amenities Parking Toilets and Traffic Solutions

बोले बांदा: पार्किंग और टॉयलेट मिल जाए तो हमारा चमक जाए कारोबार

Banda News - बांदा के महेश्वरी देवी मंदिर से चौक बाजार तक 200 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। दुकानदार पार्किंग और शौचालय की कमी से परेशान हैं। बारिश में जलभराव और अतिक्रमण से कारोबार प्रभावित होता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 27 Feb 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
बोले बांदा: पार्किंग और टॉयलेट मिल जाए तो हमारा चमक जाए कारोबार

बांदा। हर कोतवाली क्षेत्र में महेश्वरी देवी मंदिर से चौक बाजार तक 200 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। दुकानदार लाखों रुपये टैक्स देते हैं। फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पार्किंग है न शौचालय। अतिक्रमण अलग से हावी है। ये समस्याएं वर्षों से परेशान कर रही हैं, पर समाधान नहीं किया गया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में रेडीमेड व्यापारियों ने अपनी दुश्वारियां सामने रखीं। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी अशोक दुबे ने कहा कि आधी से अधिक दुकानदारी तो पार्किंग के अभाव में मारी जाती है। कोई भी ग्राहक दोपहिया वाहन से आता है तो दुकान में घुसने से पहले पार्किंग की जगह देखता है। दुकान के बाहर पहले से वाहन खड़े होने से पार्किंग की जगह न मिलने पर इधर-उधर भटकता है। पार्किंग की जगह न मिलने पर बहुत से ग्राहक दुकान के बाहर से ही लौट जाते हैं। जाम के चलते भी लोग यहां आने से कतराने लगे हैं। पेयजल से लेकर शौचालय, पार्किंग, ट्रैफिक जाम जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पार्किंग और टॉयलेट मिल जाए तो हमारा कारोबार भी चमक जाए।

गोपाल गुप्ता कहते हैं कि बाजार में शौचालय नहीं है। किसी भी ग्राहक को लघुशंका आदि के लिए रामलीला मैदान के पास भेजना पड़ता है। महिला ग्राहक होने की दशा में शौचालय की समस्या को लेकर काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। बाजार में अतिक्रमण की समस्या से निजात को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।

कोतवाली पास फिर भी रहता चोर-उचक्कों का डर : शहर कोतवाली के इतने पास होने के बावजूद भी बाजार में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई विशेष सुविधा प्रदान नहीं की जाती। रात में गश्त टीम के सक्रिय न होने से बाजार में भय का माहौल बना रहता है।

बारिश में जलभराव से कारोबार होता प्रभावित: कपड़ा व्यापारियों ने बताया कि बाजार में सफाई का अभाव है। नालियां चोक होने से बारिश में सबसे अधिक दिक्कत उठानी पड़ती हैं। जलभराव हो जाता है। इससे कारोबार बुरी तरह प्रभावित होता है। जलभराव के कारण दुकान में ग्राहकों को आने में काफी परेशानी होती है। बाजार में ई-रिक्शा और अतिक्रमण के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, लोग यहां आने से पहले कई बार सोचते हैं।

बोले कारोबारी

जाम की समस्या काफी जटिल है। इस समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। -गोपाल गुप्ता

बाजार में शौचालय नहीं है। व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी बहुत समस्या होती है। शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। -अशोक दुबे

पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।-ब्रजेश सोनकर

नालियों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। बारिश में जलभराव होता है।-शंकर लाल

बोले जिम्मेदार

प्रभारी ईओ/डिप्टी कलेक्टर रजत वर्मा कहते हैं कि हाल में ही नपा ईओ का प्रभार मिला है। अतिक्रमण और जाम की समस्या के निस्तारण के लिए व्यापारियों से बातकर समस्याओं पर योजना बनाकर काम किया जाएगा। जिससे स्थायी समाधान हो सके। कहीं साफ-सफाई नहीं हो रही है तो व्यापारी मिलकर बताएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें