Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाResidents Demand Action Against Polluting Food Factory in Gayatri Nagar

बांदा में फैक्ट्री के प्रदूषण से फैल रही बीमारी, लोगों में आक्रोश

गायत्री नगर मोहल्ले में एक फैक्ट्री चल रही है, जिससे लोग परेशान हैं। आरोप है कि लकड़ी जलाकर खाद्य सामाग्री बनती है, जिससे प्रदूषण और बीमारियाँ फैल रही हैं। आक्रोशित लोगों ने डीएम को शिकायत पत्र देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 21 Nov 2024 11:19 PM
share Share

शहर के गायत्री नगर मोहल्ले में एक फैक्ट्री संचालित है, जिससे लोग परेशान हैं। आरोप है कि लकड़ी जलाकर खाद्य सामाग्री बनाई जाती है। धुआं से प्रदूषण फैल रहा है। लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर इस ओर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ले के संजय सिंह, रेखा, रोशनी, संदीप सिंह, हरीकरन आदि ने बताया कि गायत्री नगर आरसीसी रोड में एक सरकारी कालोनी बनी है, जिसमें फूड फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस फैक्ट्री में लकड़ी जलाकर ब्रेड, टोस्ट आदि बनाया जाता है। निकलने वाला काला धुआं और बदबू से लोग हलाकान हैं। बच्चे और बुजुर्ग खांसी, उल्टी, नाक-कान गले की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। जनरेटर से निकलने वाले धुआं से सांस लेना दूभर है। मांग की कि जांच कराकर जनहित में इस फैक्ट्री को बस्ती से दूर कराया जाए। जिससे मोहल्ले को लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें