महिला सुरक्षा और सम्मान को निकाली रैली

कमासिन में मंगलवार को महिला सुरक्षा, महिला सम्मान, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ एवं कोविड-19 महामारी से बचाव की जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ आशा बहुओं और किशोरियों ने रैली निकालकर नारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 20 Oct 2020 05:42 PM
share Share

कमासिन में मंगलवार को महिला सुरक्षा, महिला सम्मान, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ एवं कोविड-19 महामारी से बचाव की जागरूकता को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ आशा बहुओं और किशोरियों ने रैली निकालकर नारों के जरिए लोगों को जानकारियां दीं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी इशरत जहां के निर्देशन में नवरात्रि के मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली निकाली गई। कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी मुन्नी बेगम ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं, एवं 14 से 16 साल की किशोरियों ने रैली निकालकर महिला सुरक्षा महिला सम्मान, को लेकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारों के बीच कोविड-19 महामारी से बचाव की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें