Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाProtests Continue Over Poor Road Repairs Under Jal Jeevan Mission in Banda

बांदा में घटिया सड़क निर्माण के विरोध में चौथे दिन भी अनशन जारी

बांदा, संवाददाता। जलजीवन मिशन योजना के तहत बबेरू और बिसंडा क्षेत्र में सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन डाली गई है। कार्यदाई संस्था की ओर से सड़क मरम्मत

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 18 Sep 2024 04:30 AM
share Share

बांदा, संवाददाता। जलजीवन मिशन योजना के तहत बबेरू और बिसंडा क्षेत्र में सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन डाली गई है। कार्यदाई संस्था की ओर से सड़क मरम्मत का काम मानक विहीन किया जा रहा है, जिसके विरोध में चौथे दिन भी ग्रामीणों का अनशन जारी रहा।

भदेहदू गांव निवासी पीसी पटेल जन सेवक ने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, डीएम, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा जलजीवन मिशन के तहत सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई। मार्गों का घटिया निर्माण कराया जा रहा है। विरोध पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने की कोशिश की गई। आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।

कहा कि अभी तक अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। यदि जल्द सुनवाई नहीं होती तो अगला कदम बड़ा आंदोलन रूप ले सकता है। इस मौके पर सभाजीत अंकुर राजा दादू कौशल छोटा गुरु मुन्ना चकाई राम सखी चिंता सरिता मोहिनी राखी अभिलाष चांदी सुनैना अंजलि रेखा विनोद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें