बांदा में ब्लॉक मुख्यालय के लिए आगे आए संगठन
Banda News - बदौसा के विकास खण्ड कार्यालय को तुर्रा में बनाने के विरोध में संघर्ष समिति और भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने एसडीएम अतर्रा को ज्ञापन दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत बरछा में ब्लॉक मुख्यालय बनाने की मांग...
नव सृजित होने वाले विकास खण्ड बदौसा का कार्यालय तुर्रा में बनाये जाने के विरोध में संघर्ष समिति तथा भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एसडीएम अतर्रा को ज्ञापन दिया। ग्राम पंचायत बरछा बदौसा में ही ब्लॉक मुख्यालय बनाए जाने की मांग की। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि जब बदौसा के लिए शासन से ब्लाक स्वीकृत हुआ है तो बरछा बदौसा में ग्राम सभा की ज़मीन और मिल्कियत सरकार की पुरानी तहसील की ज़मीन में क्यों नहीं बनाया जा रहा। तुर्रा की ज़मीन का प्रस्ताव क्यों लिया जा रहा है। ग्राम पंचायत बरछा बदौसा की भूमि प्रबंध समिति के प्रस्ताव पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। संघर्ष समिति के सन्तोष कुशावाहा कहा कभी तहसील मुख्यालय रहे बदौसा न्याय पंचायत के दर्जनों लोग बदौसा को ब्लाक बनाने की मांग करते-करते इस दुनिया से चल बसे। ब्लाक बनने का मौका आया तो अधिकारी तुर्रा की ज़मीन का प्रस्ताव भेज रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि बदौसा 115 गावों के आवागन व बाजार का केन्द्र है। यहां पुलिस थाना, रेलवे स्टेशन, मिनी मंडी, बैंक, कालेज हैं। इस दौान धर्मेन्द्र सिंह, विनीत रावत, रामजस निषाद, दयानन्द गुप्ता, पारस गुप्ता, विजय यादव, शिवप्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह, विक्की गुप्ता, दयानन्द गुप्ता, विनोद गांधी, शैलेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।