Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsPregnant Woman Faces Domestic Violence and Dowry Harassment in Banda

शौहर ने ससुराल में घुसकर बीवी को पीटा

Banda News - बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के गूलरनाका मंसूरी इमामबाडा निवासी रूबी के मुताबिक, उसका

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 8 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on

बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के गूलरनाका मंसूरी इमामबाडा निवासी रूबी के मुताबिक, उसका निकाह जनपद फतेहपुर के थानाक्षेत्र ललौली के गांव बहुआ स्थित शांतिनगर निवासी फिरोज अहमद पुत्र मोहम्मद हमीद से हुआ है। आरोप है कि ससुरालीजन निकाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पांच माह की गर्भवती थी, तभी मारपीट कर घर से निकाल दिया। गत वर्ष 23 जून को बेटे आसिम का जन्म हुआ। 27 नवंबर को ससुरालीजन मायका आए। एकराय होकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारापीटा। घर में बंद कर दिया। जैसे-तैसे फोन कर 112 पर सूचना दी तो ससुराली जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में ससुराल पक्ष के सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें