बांदा में घर से नाराज होकर गई बच्ची दो घंटे में खोज निकाली
Banda News - बांदा में तिंदवारी पुलिस ने 12 वर्षीय गुम बच्ची सीता को सकुशल बरामद किया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह घर से नाराज होकर चली गई थी। मिशन शक्ति एंटीरोमियों टीम ने दो घंटे के भीतर बच्ची...
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 18 Jan 2025 09:35 AM
बांदा। थाना तिंदवारी पुलिस ने 12 वर्षीय गुम बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। ग्राम भिडौरा के रहने वाले आशीष सिंह ने थाना तिंदवारी पर सूचना दी कि उनकी 12 वर्षीय बहन सीता घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गयी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। सूचना पर तत्काल थाना तिंदवारी पर गठित मिशन शक्ति एंटीरोमियों टीम ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए बच्ची को दो घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। टीम में एसआई रोशनी सेंगर, कांस्टेबल मोहित शिवहरे, प्रशांत यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।