ठूंस-ठूंसकर पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा
Banda News - बांदा। संवाददाता बदौसा पुलिस ने थाने के सामने से निकल रहे ट्रक में लदे

बांदा। संवाददाता बदौसा पुलिस ने थाने के सामने से निकल रहे ट्रक में लदे पशुओं को बरामद किया। ठूंस ठूंसकर भरे पशुओ की गिनती के बाद पुलिस ने मौके में मौजूद ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष बदौसा ने बताया कि ट्रक को बरामद करने के बाद सभी पशुओ का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
बदौसा थानाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बताया कि एक सूचना पर ट्रक को छोटी बाजार के पास से निकल रहे ट्रक को रुकवाया गया। तलाशी के दौरान ऊपर नीचे भरे 64 पशुओं को बरामद किया गया है । ट्रक में मौजूद ड्राइवर व खलासी ने अपना नाम हरी प्रकाश निवासी कांशीराम कलोनी फतेहपुर व सुरेंद्र निवासी फतेहपुर बताया। पूछताछ में बताया कि थाना बिसंडा क्षेत्र के कोर्रही निवासी रईस है । तीनों लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।